कोरबा : विधायक पुरुषोत्तम कंवर के पहल से बस स्टैंड हरदी बाजार तक जल्द होगी सड़क के सुधार..

विधायक पुरुषोत्तम कंवर के पहल से बस स्टैंड हरदी बाजार तक जल्द होगी सड़क के सुधार..

कोरबा:-हरदी बाजार सराई सिंगार बजरंग चौक से हरदी बाजार बस स्टैंड तक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है,इस मार्ग से पूर्व में कोयला लोड़ भारी वाहनों का काफी दबाव था,जो हरदीबाजार दीपका बाईपास बनने पर बंद हो गया किंतु सड़क की दयनीय दशा हो गई थी जो अब भी अवागमन करने वाले बाईक सवार,चार पहिया वाहन,यात्री बस सभी को परेशानी उठानी पड रही है, जिसे देखते हुए कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सड़क की जर्जर हालत को संज्ञान में लेते हुए एसईसीएल दीपका के डिप्टी जी एम व सिविल प्रोजेक्ट ऑफिसर आलोक श्रीवास्तव एवं पीएसएन मूर्ति डिप्टी जीएम व स्टाफ ऑफिसर को मौके स्थान में बुलवाकर जर्जर सड़क की जायजा लेते हुए सराई सिंगार बजरंग चौक से बस स्टैंड तक जल्द ही सड़क बनाने की बात कही गई इस दौरान अधिकारियों के साथ विधायक श्री कंवर ने सड़क का जायजा लेकर जल्द ही सड़क बनने की बात कही गई । इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कयूम बैग ,वरिष्ठ कांग्रेसी सैय्यद कलाम ,चंद्रहास राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे बस स्टैंड हरदी बाजार से सराय सिंगार चौक तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है विधायक पुरुषोत्तम कंवर के पहल पर यह सड़क जल्द ही बन जायेगी ।