कटघोरा शोक समाचार- कटघोरा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक मामचंद शर्मा का निधन नगर मे शोक व्याप्त

कटघोरा वार्ड नं 11 मेंन रोड स्थित शिव इंटरप्राइजेज (महाराज की दुकान) के संस्थापक एवं नगर के प्रतिष्टित व्यक्ति श्री माम चंद शर्मा जी का आज शाम आकस्मिक निधन हो गया। वे कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। कटघोरा के वरिष्ट कांग्रेस नेता व जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण के सहसचिव पवन शर्मा व शिव के पिता के थे।

उनके निधन से कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पूरे कटघोरा नगर में शोक व्याप्त है। उनका अन्तिम संस्कार कटघोरा के स्थानीय राधासागर के मुक्तिधाम में दिनांक 10 फरवरी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।