कोरबा: करतला पुलिस ने मरवाही के 420 के फरार अपराधी श्याम लाल वैष्णव को गिरप्तार करके मरवाही थाना को किया सुपुर्द..

करतला पुलिस ने मरवाही के 420 के फरार अपराधी श्याम लाल वैष्णव को गिरप्तार करके मरवाही थाना को किया सुपुर्द

कोरबा: जिले के करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मदनपुर में एक बाहर का व्यक्ति संदिग्ध रूप से 1 सप्ताह से रह रहा है जिसकी सूचना तस्दीक हेतु एएसआई धनेश साहू व आरक्षक धीरज पटेल 486 भेजा गया गांव पहुंचकर उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना सही नाम पता नहीं बता रहा था जिसके बाद तलाशी लेने पर उसके आईडी से नाम पता की जानकारी हुई व कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने आप को 420 का फरार आरोपी बताया जिसके बाद एएसआई द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया उनके द्वारा थाना प्रभारी मरवाही श्री अनिल अग्रवाल से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ आरोपी श्यामलाल वैष्णव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 420 34 भादवी पंजीबद्ध होना बताएं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत बाद थाना मरवाही स्टाफ को आरोपी को सुपुर्द किया गया! फरार अपराधी को एएसआई धनेश साहू ने घेराबंदी करके बड़ी चतुराई से पकड़कर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…