गौरेला पेंड्रा मरवाही: पंचायत सेमरदर्री शिकायतकर्ता की उपस्थिति में किया गया भौतिक सत्यापन…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पंचायत सेमरदर्री शिकायतकर्ता की उपस्थिति में किया गया भौतिक सत्यापन…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के सेमरदर्री पंचायत में रनिंग वाटर सप्लाई में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था , जिसमे आज उपरोक्त कार्यों के जांच की कार्यवाही श्री लव डोंगरे सब इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायत सेमरदर्री पंचायत भवन में पूर्ण किया गया..जिसमे शिकायतकर्ता श्रीमती ममता पावले उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन भी किया गया भौतिक सत्यापन में 6 स्कूलों में रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य 40% राशि आहरण कर कार्य प्रगति पर पाया गया.. आज की जांच में संबधित स्कूलों के शिक्षक , पंच,उपसरपंच ,गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे….पंचायत सरपंच , सचिव के ऊपर हो रहे शिकायत की जांच पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपूर्ण की गई…किए गए जांच एवम भौतिक सत्यापन से पंच,गणमान्य नागरिक एवं शिकायत कर्ता श्रीमती ममता पावले सभी संतुष्ट थे ….!