गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत.

मरवाही में हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में हाथी लगातार अपना कहर बरपा रहा है.आज मरवाही के कटरा में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसके कारण घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय,कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,युंका नेता भोला नायक व विधायक के निज सचिव केडी मिश्रा घटना स्थल पर तत्काल गए और शव को बाहर निकलवाकर हॉस्पिटल के लिए भेजवाए।मृतक रामप्रसाद मनेंद्रगढ़ के चैनपुर का निवासी था जो कटरा में एक कार्यक्रम में आया हुआ था। ज्ञात हो कि मरवाही इलाके में कल से 18 हाथियों के दल ने डेरा जमाए हुए हैं।वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम नजर जमाये हुए हैं और आम जन से हाथियों के झुंड की ओर न जाने की सलाह दे रहे हैं !