कोरबा/पसान-: क्वारंटाईम सेंटर की प्रभारी हुई बहाल लापारवाही मे कलेक्टर ने किया था निलंबित संतोषजनक जवाब मिलने पर किया बहाल

 

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और क्वारन्टीन सेंटर के प्रभारी होने के बावजूद लापरवाही बरतने के आरोप में जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने पिछले दिनों पसान शासकीय स्कूल की प्राचार्य जेआर बेन को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन आदेश के बाद उन्हें पोंड़ी-उपरोड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर दिया गया था.

इसके साथ ही जिला कलेक्टर कार्यालय ने उन्हें इस बाबत कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. उक्त शो कॉज का जवाब प्रस्तुत करते हुए जेआर बेन ने अपना पक्ष रखा था. जिला कलेक्टर ने जवाब से सन्तुष्टि जाहिर करते हुए उनका निलंबन वापिस ले लिया है. निलंबन काल के दौरान उनके समस्त प्रयोजनार्थ सेवा अवधि मान्य किया जाएगा