गौरेला पेंड्रा मरवाही: वनमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज जिला पंचायत सदस्य व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रों द्वारा वन परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही में काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग के नीरुंकुश्ता व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज जिला पंचायत सदस्य व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रों द्वारा वन परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही में काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया…

             एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रों

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग के तुगलकी फरमानो व निरुनकुश्ता व विभाग में व्याप्त भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध आज जिला पंचायत सदस्य व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेन्द्रों द्वारा वन परिक्षेत्र कार्यालय मरवाही में काला झंडा दिखाकर व वन विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. ज्ञात हो कि वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार व डीएफओ संजय त्रिपाठी के खिलाफ क्षेत्र के जनमानस में काफी असन्तोष है।

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत आज क्षेत्र के दौरे में हैं और उनके प्रोटोकॉल के विपरीत जिला कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था..जिला कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को तार तार करते हुए नया प्रोटोकाल विवादित डीएफओ संजय त्रिपाठी के चक्कर मे माननीय डॉ चरणदास महंत को खुश करने के लिए उनके प्रोटोकाल के विपरीत कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। 

इस कार्यक्रम में वन विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एक भ्रष्ट अधिकारी के इशारे पर कराना समझ से परे है।इससे पहले वन मंडल काष्टागार को खेल मैदान से संबंधित खबरों का प्रकाशन अखबारों व सोशल मीडिया में में पहले भी किया जा चुका है , यहां वन विभाग के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया गया था उसके बावजूद बड़े कांग्रेसी नेता के इशारे में वन विभाग के शिलान्यास और उद्घाटन करवाने की मानसिकता से समझा जा सकता है कि वनविभाग के सारे काले कारनामो में इन स्थानीय नेताओं व शासन में पदस्थ बड़े अधिकारियों की भी मौन सहमति थी।

किंतु एक और जहा जिले के बड़े कांग्रेस नेता तात्कालिक डीएफओ संजय त्रिपाठी के भ्रष्टाचार में लीपा पोती करने में लगे हुए हैं वही दूसरे पंक्ति के नेता उनके विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं।इनही सब से रुष्ट होकर आज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलकर वन विभाग में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वनपरिक्षेत्र कार्यालय मरवाही में नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाई गई । अब आगे देखना दिलचस्प होगा राज्य सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्या निर्णय लेती है !