कोरबा: स्व.दादा हीरा सिंह के समर्थकों का उग्र प्रदर्शन, मूर्ति तोड़ने के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग..

स्व.हीरा सिंह के समर्थकों का उग्र प्रदर्शन, मूर्ति तोड़ने के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

कोरबा: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो रहे पेन दादा स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम की बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिया के बाजार चौक में लगी मूर्ति को खंडित कर देने के मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है जिनकी जमानत भी निरस्त हो चुकी है लेकिन दादा के समर्थकों एवं गोंडवाना के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी को बचाया जा रहा है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 28 फरवरी को उग्र आंदोलन की चेतावनी पूर्व में दी गई थी। इसके तहत आज नेशनल हाईवे मार्ग में गुरसिया के निकट व्यापक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाइश देने की कोशिशें लगातार जारी रखे हुए हैं।