कोरबा: एकता परिषद का 1 दिन का सामूहिक शांति एवं प्रार्थना उपवास : हिंसा पर विराम की प्रार्थना..
कोरबा: एकता परिषद का 1 दिन का सामूहिक शांति एवं प्रार्थना उपवास : हिंसा पर विराम की प्रार्थना
कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंझरा के आश्रित ग्राम नागरमुडा में आज यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे हिंसा पर विराम कैसे लगे इसलिए एकता परिषद के साथियों के द्वारा 1 दिन का सामूहिक शांति एवं प्रार्थना उपवास रखा गया था इस उपवास में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर परिवार से श्रीमती पार्वती बिरहोर गणेशराम बिरहोर जेठू राम बिरहोर मानमती बिरहोर वाह बिरहोर परिवार के मुखिया बुधाराम शामिल रहे सभी उपवास में रहे साथियों को तुलसी पानी पिलाकर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंद्रिका देवी पोर्ते जी के द्वारा उपवास दौड़ाया गया इस एक दिवसीय उपवास में गांधीजी को मानने वाले प्रधान संपादक लोक सदन के श्री रोहरा जी एवं गुप्ता जी का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान हुआ
आज पूरे विश्व में हथियार की प्रदर्शनी चल रही है बंदूकों की नोक पर एक दूसरे को नीचा दिखाने का और लोगों की जान माल की कोई परवाह न करते हुए पूरी धरती पर बड़े-बड़े देश छोटे देश पर कब्जा करना चाह रहे हैं जिसका दुष्परिणाम आप देख पा रहे हैं आपस में कितना घनघोर लड़ाई यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ा हुआ है बापू जी ने आज से बहुत साल पहले सत्य अहिंसा के मार्ग और जीवन जीने की प्रेरणा हमें देकर गया है हम गांधियन लोग यही कह सकते हैं कि युद्ध से लड़ाई से किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता हमें बैठ कर बात और बापू को आगे रखकर उसके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा तभी हम पूरे विश्व में शांति ला पाएंगे और विश्व में खुशहाली ला पाएंगे जिस की लड़ाई लड़ना चाहिए वह लड़ाई छोड़ कर हम आपस की लड़ाई लड़ रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एकता परिषद छत्तीसगढ़ के साथियों के द्वारा लगभग 17 जिलों में एक दिवस उपवास रखकर विश्व में शांति व आपसी सद्भावना की कामना करते हुए या उपवास रखा गया था और राष्ट्रीय स्तर पर भी आदरणीय पी ह्वी .राजगोपाल जी सुप्रसिद्ध गांधीवादी जी के आवाहन पर पूरे भारत में सर्वोदय समाज व एकता परिषद के साथियों के द्वारा विभिन्न प्रदेशों में भी सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। कोरबा जिला में भी इसका प्रभाव रहा और लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें एकता परिषद के कार्यकर्ता करमपाल चौहान एवं एकता परिषद के प्रदेश संयोजक उत्तर मुरली दास संत लोगों के साथ सामूहिक उपवास में बैठे।