पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर, विधानसभा घेराव की तैयारी…

पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर, विधानसभा घेराव की तैयारी

 

 

कोरबा: अपनी 1 सूत्रीय मांग सरकारीकरण को लेकर पंचायतों के सचिव फिर से आंदोलन की राह पर जाने वाले हैं। इस कड़ी में 7 मार्च को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में वादा निभाओ रैली निकाली जा कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगले चरण में 9 मार्च को विधानसभा घेराव करने की रणनीति बनी है। इसके संबंध में पंचायत सचिव संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है।