कोरबा- आज कोरबा जिले मे कुल मिले 11 नये कोरोना संक्रमित ढेलवाडीह मे मिले 3

कोरबा में आज ग्यारह प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है । ये सभी लखनऊ, ज़ोनपुर, बनारस, बैतूल और महाराष्ट्र से लौटे थे ।सभी पहले से क्वॉरंटाइन सेंटरो में ठहराए गए थे ।

इनमें अरदा सेंटर से चार, डेलवाडीह से तीन, रामपुर से एक, बोईदा से दो और मुरली सेंटर से एक प्रवासी क़ोरोना संक्रमित पाया गया है ।

संक्रमितों में एक 18 साल की युवती ,तीन महिलायें और आठ पुरुष शामिल हैं।सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा लाया जा रहा है।