कटघोरा:जुराली में हुई छापामार कार्यवाही, प्रतिबंधित टेबलेट की गई बरामद,वही आरोपी के परिजनों ने 40 हजार देने की बात कही….

कटघोरा:जुराली में हुई छापामार कार्यवाही, प्रतिबंधित टेबलेट की गई बरामद,वही आरोपी के परिजनों ने 40 हजार देने की बात कही….

 

 

कटघोरा/जुराली :- कटघोरा के जुराली में कोरबा टीम द्वारा छापामार कार्यवाही किये जाने की बात सामने आई है, जहां टीम ने जुराली के एक निजी घर मे दबिश देकर करीब आधा दर्जन प्रतिबंधित दवाई के पत्ते जप्त कर कार्यवाही की है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 5 मार्च 2022 की शाम स्कार्पियो में एक टीम जुराली के पटेलपारा वार्ड 13 में पहुँची और जुराली निवासी रामेश्वर पटेल के निवास स्थान पर छानबीन शुरू कर दी ।जहां अफरातफरी का माहौल बन गया।इससे पहले कोई कुछ समझ पाता रामेश्वर के घर से प्रतिबंधित दवाइयो के करीब आधा दर्जन पत्ते बरामद कर लिए गए।

हालांकि अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नही हो पाया है कि उक्त छापामार कार्यवाही किस टीम द्वारा की गई है।वहीं कुछ लोग इसे कटघोरा पुलिस की कार्यवाही मान रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि जब टीम जुराली पहुँची उसमे सभी सिविल ड्रेस में थे और स्कार्पियो वाहन में आये थे।वही परिजनों की माने तो टीम घर मे घुसी और एकाएक छानबीन शुरू कर दी,जहां उन्हें कुछ दवाइयों के पत्ते मिले, जिन्हें जप्त कर आरोपी को टीम अपने साथ ले गई।जानकारी अनूसार उक्त टीम आरोपी को स्कार्पियो में काके ढाबा तक लेकर गई जहां कुछ देर रुकने के बाद टीम आरोपी को सीधे कटघोरा थाने लेकर पहुँची।इस बीच आरोपी के परिजनों ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला था,परिजनों ने बताया कि उक्त टीम द्वारा आरोपी को छोड़ने के एवज में टीम ने तीन लाख रुपये की मांग की गई,जहां परिजनों के होश फाख्ता हो गए,ले देकर पूरा माजरा 60 हजार में तय हुआ,जहां आरोपी के परिजनों ने कटघोरा मेला ग्राउंड में टीम को 40 हजार नगद दे दिया और शेष 20 हजार रुपये बाद में देने की बात कही।बहरहाल इस पूरे मामले की अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नही आ पाई हैं उक्त जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के हवाले से प्राप्त है।

जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी है कि वे अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करें, वही ग्राम जुराली में हुई छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइया मिली,जिन्हें जप्त कर टीम ने आरोपी को भी पकड़ने में सफलता पाई,लेकिन वही आरोपी के परिजनों ने टीम पर रुपये लेने के गम्भीर आरोप लगा कर टीम को कटघरे में खड़ा कर दिया है, परिजनों ने दावे के साथ कहा है कि उक्त टीम को कटघोरा मेला ग्राउंड में 40 हजार रुपए दिए हैं और शेष 20 हजार रुपये बाद में दिए जाने की बात कही।अब ऐसे में किस तरह नशा मुक्त होगा जिला, जहां लगाम लगाने वाले ही खुद सौदा करने में लगे हैं।