एक शाम हनुमान जी के नाम पंडित विजय शंकर मेहता जी का पाठ मंगलवार को बिलासपुर में..

पंडित विजयशंकर मेहता जी के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ एवं परिवार प्रबंधन पर व्याख्यान-:ललित पुजारा (समाजसेवी)

 

 

(वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

बिलासपुर-: विजयशंकर मेहता वर्ष 2004 से अब तक 75 विषयों पर लगभग 3,000 से भीअधिक व्याख्यान दे चुके हैं। 20 वर्ष रंगकर्म-पत्रकारिता में बिताने के बाद 12 वर्षों से आध्यात्मिक विषयों पर व्याख्यान का लोकप्रिय सिलसिला जीवन से जोड़ते हुए नई दृष्टि से श्रीमद्भागवत, श्रीरामकथा, शिवपुराण तथा हनुमत-चरित्र पर कथा कह रहे हैं। श्री मेहता जी का बिलासपुर से हमेशा लगाव रहा है पूर्व में भी श्री मेहता के द्वारा बिलासपुर में कथा कई स्थानों में की है बिलासपुर के भक्तो की इस शक्ति का ही नतीजा है कि एकबार फिर विजय शंकर मेहता जी का बिलासपुर आगमन हो रहा है हनुमान चालीसा पाठ एवं परिवार प्रबन्धन पर अपने श्रीमुख से व्याख्यान करेंगे जिसमे बिलासपुर ही नही आसपास के श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित है । कार्य्रकम समाजसेवी श्री ललित पुजारा जी,डॉ कविता पुजारा जी के द्वारा एक शाम हनुमान के नाम का आयोजन किया जा रहा है ।

श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं परिवार प्रबन्धन व्याखायन का स्थान रामा वर्ल्ड (बेकेंट हाल) तिफरा बिलासपुर में दिनांक 8/03/22 दिन मंगलवार को शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा ।