जीपीएम: पेंशन लागू होने पर बीजेपी का विरोध शर्मनाक है — प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल..

पेंशन लागू होने पर बीजेपी का विरोध शर्मनाक है — प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

जीपीएम जिले के कर्मचारियों में खुशी की लहर है पुरानी पेंशन लागू होने पर किंतु बीजेपी का विरोध शर्मनाक — वीरेंद्र सिंह बघेल प्रवक्ता कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी कई सालों से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे थे। बुधवार को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जा रही है।

राजस्थान से सबसे पहले इस सिस्टम को लागू करने का एलान किया था। इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ के 2 लाख 95 हजार सरकारी कर्मचारियों को सीधे लाभ मिलेगा। 09-03-2022 को बजट सत्र में जैसे ही मुख्यमंत्री ने इसका एलान किया। कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे प्रदेश में जिसमें जीपीएम जिला भी अछूता नही ‘ वो चाहे कलेक्टर दफ्तर हो एसडीएम ऑफिस हो ‘ जनपद पंचायत हो ‘ कर्मचारियों ने बाहर आकर पटाखे फोड़े और मार्च में दीवाली सा जश्न देखने को मिला। सभी कर्मचारी संगठन हाल ही में पुरानी पेंशन देने की मांग लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर चुके थे। इस मांग के पूरा होने की वजह से सभी कर्मचारी बेहद खुश हैं

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिटारे से राहत का बजट: कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल, कोई नया टैक्स नहीं; विधायक निधि की राशि अब 4 करोड़ है जिससे हर क्षेत्र में विकाश के कार्य तेजी से होंगे पूरे भाजपाइयों द्वारा पेंशन लागू होने पर जिला में विरोध हो रहा है ‘ जो शर्मनाक है

कल सूत्रों के अनुसार ये जानकारी मिली है कि जीपीएम जिला के कर्मचारी पेंशन बहाली होने पर नेचर कैम्प (मरवाही) में पार्टी करेंगे और माननीय राज्यमंत्री डॉ ध्रुव को और माननीय मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करेंगे पर सोचनीय ये है कि बीजेपी की सोच क्या है ‘ कर्मचारी बंधु इनकी नियतों को समझे तो बेहतर होगा