मरवाही: कुम्हारी बॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन – राजनगर टीम फाइनल जीत बनी विनर..
मरवाही: कुम्हारी बॉलीबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन – राजनगर टीम बनी विनर
मरवाही: ग्राम (कुम्हारी) में शिव दादा के स्मृति में बॉलीबाल टूर्नामेंट का आज हुआ फाइनल मैच जिसमें राजनगर की टीम रही विजयी तीन दिवसीय बॉलीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन बेहद भव्य रहा समापन समारोह में मरवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम, मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य सुभम पेन्द्रों, प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल, मरवाही जनपद सदस्य उमा पाव, कुम्हारी सरपंच सहसराम वकारे, पूर्व सरपंच पुनीत प्रधान, शामिल हुए !
जीपीएम जिला में खासकर मरवाही आस पास के क्षेत्र में क्रिकेट बेहद लोगप्रिय है किंतु अभी कुछ वर्षों में युवाओं में बॉलीबाल खेलने में रुचि बढ़ी है आज का फाइनल मैच बेहद रोमांच से भरा रहा ‘ राजनगर और टेंगन माढा के मध्य हुआ ,मैच में राजनगर की टीम विजय रही अतिथियों ने खिलाड़ियों को हर्षवर्धन करते हुए कहा कि आयोजनकर्ता को सभी ने शुभकामनाएं दी और कहा कि ‘ ऐसे ही आयोजनों से युवा टैलेंट को बाहर निकलते है ‘ सब ने इंद्रावती स्टेडियम को विकसित करने की बात कही समिति में कुलदीप सिंह ओट्टी सूरज यादव हेमन्त राय सुनील प्रजापति रवि यादव तुलेस्वर गोलू राय दिलीप राय, विनय राय, रमेश पाव, ललित ओटावी, पिंटू पाव, प्रकाश कश्यप, राकेश यादव नंदलाल, रविराय कान्हा, जमुना यादव,दीपेश प्रजापति जितेंद्र राय, एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे !