कटघोरा SDM नंदजी पांडेय को भेजा गया पोंडी उपरोड़ा.. कौशल प्रसाद तेंदुलकर होंगे कटघोरा के नए SDM.

कटघोरा SDM नंदजी पांडेय को भेजा गया पोंडी उपरोड़ा.. कौशल प्रसाद तेंदुलकर होंगे कटघोरा के नए SDM.

 

 

कोरबा: जिले में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नंदजी पांडेय को पोंडी उपरोड़ा अनुविभाग में पदस्थ किया गया है। पोंडी उपरोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रशाद तेंदुलकर को कटघोरा अनुविभाग का प्रभार दिया गया है। आगामी आदेश पर्यंत तक यह आदेश प्रभावशील रहेगा.