मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव ने दी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं…

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने दी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं…

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने होलिका दहन एवं रंग उत्सव की प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।डॉ ध्रुव ने कहा, होली रंगो तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है, इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाईयां देते हैं। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि, होली के उत्सव की खुशियों में इस बात का विशेष ध्यान रखे की, महामारी कोरोना संक्रमण का खतरा समाप्त नही हुआ है इससे बचाव के हर सावधानियों का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।