भ्रष्टाचार का गढ़ मरवाही पंचायत: पूर्व सरपंच (भाजपा नेता)का एक और कारनामा ,”धोबी के लिए आबंटित दुकान को मोटी रकम लेकर दूसरे पंचायत के व्यक्ति को पैथोलेब के लिए दिया””
भ्रष्टाचार का गढ़ मरवाही पंचायत के पूर्व सरपंच (भाजपा नेता)का एक और कारनामा ,”धोबी के लिए आबंटित दुकान को मोटी रकम लेकर दूसरे पंचायत के व्यक्ति को पैथोलेब के लिए दिया””
जीपीएम: नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पंचायत मरवाही इस समय भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है और यहाँ भ्रष्टाचार के मामले नित नए आयाम गढ़ रहे हैं और भ्रष्टाचार थमने का नाम नही ही नही ले रहा है। आपको बता दे कि विगत 6 माह से ग्राम पंचायत मरवाही में पहले राशन दुकान के चावल का हेरा फेरी मामला उसके बाद 14 वे 15 वे वित्त में गबन का मामला,पूर्व व वर्तमान सरपंच के द्वारा अवैध दुकान निर्माण व उक्त दुकानों का तालाब किनारे अतिक्रमण मामला या उपसरपंच को डीएससी के माध्यम से फर्जी भुगतान जैसे गंभीर भ्रष्टाचार के मामले सामने आये और इन गैर कानूनी निर्माणों व कार्यो की शिकायत भी की गई। उक्त शिकायतो में जांच भी की गई और जांच उपरांत भ्र्ष्टाचार भी पाया गया लेकिन इस ग्राम पंचायत मरवाही के अथाह भ्र्ष्टाचार रूपी सागर में शासन प्रशासन अभी तक कार्यवाही के नाम पर केवल लीपापोती ही कर रही है। अब यह जनचर्चा बनी हुई है कि कांग्रेस राज्य में जब भृष्टाचारी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही नही हो पा रही है तो आमजन के क्या होगा। इसके तो यही मायने निकाले जा सकते है की शासन प्रशासन पर किसी पावरफुल राजनीतिज्ञ का दबाव निश्चित ही परिलाक्षित हो रहा है।
खैर अब इन्ही कड़ियों के बीच भ्रष्टाचार के नित नये आयामों के बीच अब मरवाही ग्राम पंचायत का एक बार फिर नया कारनामा सामने आया है जहां नए बस स्टैंड में स्थित धोबी नाई की दुकान जो कि उसी वर्ग के अति गरीबो को बनाकर दी जाती है ताकि वे अपना जीवन यापन कर सके उसे भी मरवाही के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता द्वारा एक मोटी रकम लेकर अपने एक करीबी मित्र जो कि अन्य पंचायत का व्यक्ति है देकर उक्त धोबी की दुकान में पैथॉलब डलवा दिया गया है।जिससे मरवाही की जनता में काफी रोष व्याप्त है।सूत्रों के अनुसार यह दुकान पूर्व सरपंच के अलावा उक्त धोबी को भी कुछ रुपये देकर दबाव पूर्वक लिया गया है।अब देखने योग्य बात यह होगी कि गरीबो के दुकान में डाका डालने वाले ग्राम पंचायत मरवाही के इस कारनामे पर प्रशाशन क्या कार्यवाही करेगी या फिर इसे भी लीपापोती कर दी जाएगी।