कोरबा: पसान समाधान शिविर में कारीमाटी पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे की हुई शिकायत…कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की…

कोरबा: पसान समाधान शिविर में कारीमाटी पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे की हुई शिकायत…कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की.

 

 

कोरबा: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान में 23 मार्च को सरकार तुहर द्वारा के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में लगभग 9 हज़ार से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया गया। पसान में आयोजित समाधान शिविर में जिला कलेक्टर से कारीमाटी पूर्व सरपंच द्वारा सेमरा पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया है। शिकायत में यह उल्लेखित किया गया है कि कारीमाटी पंचायत पूर्व सरपंच शिवशंकर द्वारा अपने पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है साथ ही सेमरा पंचायत में बनाए गए सीसी रोड में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है..

जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की कुछ 2 3 महीना पूर्व ही सीसी रोड का निर्माण कारीमाटी पूर्व सरपंच शिवशंकर कोर्चे द्वारा किया गया है जिसमे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, सीसी रोड का गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा था जिसका विरोध भी किया गया था.. ग्रामीणों ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पुनः सड़क बनाने की मांग की है