कटघोरा- निकाय मंत्री शिव डहरिया का नगर आगमन आज कटघोरा मे विकास कार्यों का करेगे लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पुरूषोत्तम कंवर की उपस्थिति मे होगा कार्यक्रम…

कटघोरा -छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया का आज कटघोरा नगर के विभिन्न कार्यक्रम हिस्सा लेंगे कटघोरा पौनी पसारी बाजार का वार्ड क्रमांक 4 में उद्घाटन करेंगे एवं विभिन्न व विकास कार्यों की सौगात देंगे कटघोरा वार्ड क्रमांक 4 मे हाईटेक बाजार का निर्माण नगरपालिका के द्वारा किया गया है बाजार में सभी व्यापारियों के लिए पीने युक्त पानी शौचालय एवं अन्य सुविधाओं के साथ कटघोरा के मध्य स्थल में लगने वाले बाजार को हाईटेक बनाया गया कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के प्रयास से कटघोरा नगर को विभिन्न सौगातें मिली हैं जिसमे कृषि महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल, विधुत विभाग का जिला दफ्तर,सडक,पुल, जैसे बडे विकास कार्य के लिये लगातार प्रयास कर रहे है, मंत्री शिव डहरिया के कटघोरा प्रवास से नगर मे अन्य सौगाते भी मिल सकती है