मरवाही: कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जयंती पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया..

मरवाही कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की जयंती और मरवाही अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया

मरवाही जीपीएम: मरवाही कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की जयंती मनाया गया ‘ साथ मे मरवाही अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया ‘ विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा जननायक हसदेव बांगो परियोजना के माध्यम से किसानों के खेतों में हरियाली लाने का संकल्प लेने एवं संघर्ष करने वाले मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे मध्य प्रदेश पीसीसी के अध्यक्ष रहे जनसेवक अजातशत्रु की संज्ञा प्राप्त परम पूज्य श्रद्धेय बिसाहू दास महंत जी के 1 अप्रैल को 98 वे जन्म जयंती के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल प्रदेश सचिव महिला बुंदकवर मास्को प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने उनको याद करते हुऐ ‘ अपने वक्तव्य में उनकी प्रशंसा की और उनके किये कार्यो को बताया

कार्यक्रम में जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार जिला सह सचिव प्रफुल प्रकाश वरिष्ठ कांग्रेस कासिम खान रवि रजक प्रेम नारयण श्रीवास सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

प्रवक्ता

जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम

वीरेंद्र सिंह बघेल