पेंड्रा विकास खंड अंतर्गत संकुल केंद्र दमदम में विदाई समारोह का आयोजन…
पेंड्रा विकासखंड के संकुल केंद्र दमदम में विदाई समारोह का आयोजन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा विकास खंड के संकुल केंद्र दमदम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रामकरण कौशिक प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दमदम मै पदस्थ थे जिनकी सेवा 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गई ।जिनका संकुल केंद्र दमदम में संकुल स्तरीय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह के इस कार्य क्रम मै विकासखंड पेंड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एन साहू जी के द्वारा शिक्षक रामकरण कौशिक का सम्मान किया गया और उनके उद्बोधन मै स्वास्थ्य एवं दीर्घायु को कामना कि है । और साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जिस प्रकार कौशिक जी ने अपने दायित्वों को निभाया उसी प्रकार सभी शिक्षकों को उनसे सीखना चाहिए,उक्त कार्यक्रम में सरपंच अंजना कोरम,और समस्त गांव के लोग के साथ बच्चे उपस्थित थे
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे आशीष पांडे सी ए सी दमदम ,राजकुमार साहू , फत्ते लाल चौधरी संकुल प्रभारी , टी सी मिश्रा ,पीयूष कुमार गुप्ता ,फेकुलाल केशकर,मिथलेश कश्यप , जगजीवन नेताम, अमर नाथ कुश राम ओमप्रकाश सोनवानी ,कन्हैया लाल सोनवानी ,संतोष लाल चौधरी कमलेश प्रसाद चौधरी ,कृपाशंकर परिहार,महेश मिश्रा एवं सकुल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद ताम्रकार के द्वारा किया गया।