आईजी- एसपी के निर्देश को धत्ता बताता कटघोरा पुलिस: वर्दीधारियों के शह पर छुरी में संचालित हो रहा सस्ते पेट्रोल- डीजल की दुकान, खुलेआम चोरी और बिक्री.

आईजी- एसपी के निर्देश को धत्ता बताता कटघोरा पुलिस: वर्दीधारियों के शह पर छुरी में संचालित हो रहा सस्ते पेट्रोल- डीजल की दुकान, खुलेआम चोरी और बिक्री…

 

 

कोरबा/कटघोरा:-बिलासपुर संभाग के संवेदनशील पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी द्वारा अपने अधीन सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को दो नंबरी कार्यों पर सख्ती से रोक लगाने के दिये गए निर्देश के परिपालन में कोरबा जिले के कप्तान भोजराम पटेल द्वारा अपने सभी थाना- चौंकियों प्रभारियों को अवैध कबाड़, डीजल, कोयला, शराब, गांजा, जुआ, सट्टा पर हर हाल में अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। किंतु कटघोरा पुलिस आईजी- एसपी के हुक्मनामे को धत्ता बताते अपनी बत्तीसी दिखाने में लगा हुआ है, जिनके शह पर इस थानांतर्गत छुरी स्थित एक चर्चित अघोषित दुकान से सस्ता डीजल और पेट्रोल आसानी से मिल रहा है। जहां बिक्रेता 100 रुपए के डीजल को 80- 85 और 111. 21 रुपए के पेट्रोल को 90- 95 रुपए प्रति लीटर में बेच रहा हैं। 

तेल के दाम दिन- प्रतिदिन आसमान की ऊंचाइयों को छूते जा रहा है। जिसका भाव कम करने को लेकर केन्द्र हो या राज्य सरकार वैट कम करना ही नहीं चाह रही है। तेल के लगातार बढ़ते दाम ने जहां हर वर्ग को चिंतित कर रखा है, वही तेल आज अवैध कारोबारियों के लिए मुनाफा का धंधा बन चुका है। जैसे- जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है, वैसे- वैसे इनकी मुनाफाखोरी भी बढ़ रही है। ऐसे ही छुरी में प्रतिदिन हजारों लीटर पेट्रोल- डीजल की खरीद-फरोख्त का धंधा यहां निवासी एक जायसवाल परिवार द्वारा खुलेआम किया जा रहा है। बता दें कि इंडियन आयल कारपोरेशन यानी आइओसी के गोपालपुर स्थित डिपो से डीजल- पेट्रोल लेकर टैंकर निर्धारित गंतव्य की ओर जाने निकलती है लेकिन उनमें से अधिकतर टैंकरें छुरी के एक चर्चित जायसवाल परिवार के द्वारा निर्माणित बाउंड्रीवाल सह गोदाम के भीतर प्रवेश करती है, जहां उन टैंकरों से चोरी के जरिये पेट्रोल- डीजल निकाला जाता है। जिसके बाद जायसवाल परिवार डीजल 80 से 85 तो पेट्रोल 90- 95 रुपए प्रति लीटर की दर से खुलेआम बेचता है। सूत्र बताते हैं कि यह धंधा लंबे समय से दिन के उजाले में किया जाता है। पूर्व में जिस मामले की खबर प्रसारित करने पश्चात पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने खबर को गंभीरता से संज्ञान में लिया और कटघोरा पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए उक्त कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए थे, तब हड़बड़ाए पुलिस ने गोदाम को सील करते हुए कारोबारी को अवैध कार्य न करने की हिदायत दी थी। लेकिन चंद महीने गुजरने बाद कटघोरा पुलिस का रवैया नरम हुआ वैसे ही कारोबारी ने एक बार फिर अपनी डीजल- पेट्रोल की दुकान चमका ली है तथा पुनः की भांति खुलेआम तौर पर धड़ल्ले के साथ दुकानदारी चलाई जा रही है।

गौरतलब है कि पेट्रोल- डीजल के खुलेआम खरीद-फरोख्त का धंधा छुरी में मुख्यमार्ग किनारे जिस जगह पर चल रहा है। वह कटघोरा थानांतर्गत तथा गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन डिपो से बमुश्कित 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां पेट्रोल पंप से पंद्रह से बीस रुपये प्रति लीटर कम दाम पर लोगों को आसानी से मिल रहे पेट्रोल- डीजल खरीदने भीड़ लगी रहती है। ऐसा नही कि स्थानीय पुलिस का मुखबीर तंत्र कमजोर हो और इसके बारे में उन्हें ज्ञात नही, बल्कि वर्दीधारियों के मौन सहमति से ही यह अवैध कार्य संचालित किया जा रहा है। जिले के एसपी द्वारा लगातार अवैध कार्यों को रोकने मुहिम चलाई जा रही है, इसके बाद भी उनके मातहतों की हिमाकत ऐसी कि अपने शीर्ष अधिकारियों के निर्देशों को धत्ता बताने चले है।