खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विकास कार्यो पर मुहर है—विधायक डॉ केके ध्रुव…
खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विकास कार्यो पर मुहर है—विधायक डॉ केके ध्रुव
खैरागढ उपचुनाव के परिणाम आज आ गए हैं। इस चुनाव में एक बार फिर भूपेश बघेल का जादू चल गया और यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के कोमल जंघेल को लगभग 20 हजार से अधिक वोटों से हराकर नया इतिहास रच दिया। आज दोपहर बाद चुनाव परिणाम आने पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।विधायक डॉ केके ध्रुव ने खैरागढ चुनाव परिणाम पर प्रसनता जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विकास कार्यो पर मुहर है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस चुनाव ने यह बता दिया कि खैरागढ ही नही बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल की सरकार व कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जो गांव गरीब किसानों व शासकीय कर्मचारियों के लिए कार्य किया है उसी के प्रतिफल कांग्रेस के उमीदवार प्रत्येक उपचुनाव में जीत दर्ज कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम के बाद सीघ्र ही खैरागढ को जिला बनाने के साथ ही यहां भी अब विकास की गंगा बहेगी और इस क्षेत्र का भी चहुमुखी विकास होगा। ज्ञात हो कि मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव खैरागढ उपचुनाव में विगत 15 दिनों से कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए थे और उन्हें ठाकुरपरा सेक्टर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। जिसमे कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाई है।