अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलापसुर छ.ग श्री बोधराम कंवर को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से किया गया विभूषित..

अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलापसुर छ.ग श्री बोधराम कंवर को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से किया गया विभूषित

बिलासपुर: बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को तृतीय दीक्षांत समारोह (Bilaspur Atal Bihari Vajpayee University )आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल सहित मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इस मौके पर 171 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है. राज्यपाल अनुसुइया उईके द्वारा कटघोरा के पूर्व विधायक व वरिष्ट नेता श्री बोधराम कंवर को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से विभूषित किया गया..कटघोरा वासियों में हर्ष व्याप्त है