नन्द कुमार बघेल वैमनस्यता की भावना का त्याग करे :ब्राह्मण समाज “गौरेला पेण्ड्रा मरवाही”..
नन्द कुमार बघेल वैमनस्यता की भावना का त्याग करे :ब्राह्मण समाज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
नन्द कुमार बघेल द्वारा लगातार की जा रही अपमान जनक अनर्गल टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ने निन्दा प्रस्ताव पारित किया।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/ सर्व ब्राह्मण समाज “परिषद” की जिलास्तरीय बैठक पेण्ड्रा के अंजनी वाटिका हनुमान मंदिर में रखी गई जिसमें जिले के ब्राह्मणजन 03 मई अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी की वंदना पूजन उत्सव के साथ सायं 04 बजे आकर्षक झाँकी सहित भव्य शोभायात्रा निकालेंगे जिसकी जिम्मेदारी पदाधिकारियों ने समाज के लोगों को सौंपी है।इस कार्यक्रम में समाज प्रमुखों ने जिले के समस्त ब्राह्मणों का आह्वान कर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है वहीं सभी को अपने कर्त्तव्यपालन करने को कहा गया है।
सामाजिक कार्यक्रम की सफलता हेतु अलग अलग महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बाँटी गई है जिसे भगवान परशुराम जी की जय जयकार के साथ विप्रो ने सहर्ष स्वीकार किया है बैठक के दौरान गौरेला,पेण्ड्रा,मरवाही,सकोला (कोटमी),तहसील एवं इकाई सिवनी के समाज प्रमुखों सहित समस्त ब्राह्मणों को इस उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गत कुछ वर्षों से इस उत्सव को समाज के लोगों ने विराम रखा था यही कारण है कि इस वर्ष तहसील स्तर पर कार्यक्रम न करके जिला स्तर पर सबकी सहभागिता और एकजुटता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है साथ ही घर घर जाकर ब्राह्मणों को उत्सव में शामिल होने के लिए निवेदन किया जा रहा है।मरवाही ब्राह्मण समाज प्रमुख टण्डन राम तिवारी,इन्द्रपाल तिवारी,मोहन मिश्रा, धर्मेन्द्र पाण्डेय सकोला(कोटमी)ब्राह्मण समाज प्रमुख सतीश शर्मा,कृष्णा तिवारी,हरवंश पाण्डेय,राजेश शर्मा इकाई सिवनी समाज प्रमुख कामता शर्मा,दीपक शर्मा,मुकेश शर्मा ने समाज के अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की बात कही है।गौरेला ब्राह्मण समाज प्रमुखों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने को कहा गया दरअसल समाज की ताकत जिले के सभी विप्रजन हैं।
परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पेण्ड्रा ब्राह्मण समाज प्रमुख पवन त्रिपाठी,आदित्य पाण्डेय,आलोक तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, रामनिवास तिवारी,कृष्णा पाण्डेय ने इस कार्यक्रम की विधिवत सूचना देकर जिला प्रशासन को अवगत कराया है और अनुमति प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया है।
ब्राह्मण समाज की बैठक में ब्राह्मणों से द्रोह रखकर सामाजिक अशांति फैलाने की दुर्भावना से ग्रसित अपमान जनक अनर्गल टिप्पणी करने वालों को चेतावनी दी गई है पदाधिकारियों ने कहा है कि ब्राह्मणों की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझें हमारा समाज कभी किसी की बुराई नहीं करता हर समाज हर वर्ग का सम्मान करना हमारे संस्कार में है यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सौहार्दपूर्वक आपसी प्रेम भाईचारे की भावना से ओतप्रोत होकर भारत देश की एकता और अखण्डता को कायम रखें।
आज बड़ी विडम्बना है कि ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किये जाने मामले में चर्चित नंदकुमार बघेल अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए खैरागढ़ में कार्यक्रम के दौरान पुनः ब्राह्मणों की आलोचना की है जिसका कवर्धा ब्राह्मणसमाज ने मुँहतोड़ जवाब भी दिया है।नन्द कुमार अपने हरकतों से बाज आये और वृद्धावस्था में डॉक्टरी परामर्श लेकर आराम करना जरूरी समझें वहीं ब्राह्मणों ने नन्द कुमार बघेल की अनर्गल टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना कर सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
सामाजिक बैठक में मुख्य रूप से पवन त्रिपाठी,आदित्य पाण्डेय,देवेन्द्र मिश्रा,राकेश चतुर्वेदी,आलोक तिवारी,जयदत्त तिवारी,कृष्णा पाण्डेय,बलराम तिवारी,उज्ज्वल तिवारी, राजेश शर्मा,वेदप्रकाश पाण्डेय,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,शिवांश दुबे,आशुतोष दुबे,प्रखर तिवारी,दिनेश तिवारी,अरुण तिवारी,मनीष शुक्ला, चन्द्रकान्त शर्मा,शिवशंकर तिवारी, देवेन्द्र अग्निहोत्री, राकेश मिश्रा,अनंत चतुर्वेदी, राकेश तिवारी,संतोष तिवारी, स्वप्निल शर्मा, मनीष त्रिपाठी,बृजेश शुक्ला,सचिन तिवारी,सिद्धार्थ त्रिपाठी,शिवेन्द्र तिवारी सहित जिले के विप्रजन उपस्थित रहे।