विधायक डॉ के के ध्रुव ने रूमगा उप स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,स्वयं कई मरीजों का किए इलाज…
विधायक डाक्टर केके ध्रुव ने रूमगा उप स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,स्वयं कई मरीजों का किए इलाज…
मरवाही विधायक डा केके ध्रुव आज रुमगा के उपस्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित उपस्थित डॉक्टर एवम नर्सों की दैनिक उपस्थिति की जानकारी ली और उपलब्ध दवाइयों,डिस्पेंसरी व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। यहां उन्होंने स्वयं एक डॉक्टर के रूप में आए मरीजों का हालचाल जाना और उनका उपचार भी किया।यही उपस्वास्थ्य केंद्र में ही एक कोलबिर्रा निवासी एक आदिवासी महिला कलावती पति गोविंद का उन्होंने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने पाया कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है और उनका हिमोग्लोबिन भी कम है उन्होंने इसके लिए तत्काल पास के मेडिकल से उस महिला के लिए स्वयं दवाइयां और टॉनिक मगवाई और नियमित रूप से लेने की सलाह दी। आज एक बार फिर विधायक का नया अवतार सामने आया जब विधायक इसी तरह एक एक करके अन्य मरीजों को देखे और उन्हें दवाइयां दी।