विधायक डॉ के के ध्रुव पहुंचे सेमरदर्री आंगनबाड़ी केंद्र,सुविधाओं का लिया जायजा,जरूरतमंद महिलाओ का किया ईलाज….

विधायक डॉ के के ध्रुव पहुंचे सेमरदर्री आंगनबाड़ी केंद्र,सुविधाओं का लिया जायजा,जरूरतमंद महिलाओ का किया ईलाज….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डा केके ध्रुव कल शेमरदर्री पंचायत के धौराठी में आंगनबाड़ी केंद्र में औचक रूप से पहुंचकर यहां उपस्थित माताओं से उन्हे मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। यहां उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता की दैनिक उपस्थिति की जानकारी ली और शिशुवती व गर्भवती महिलाओ व नवनिहालो को मिल रही उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। यहां उन्होंने अनिता नाम की एक महिला जो बीमार थी उसका स्वयं एक चिकित्सक के रूप में इलाज भी करते नजर आए। यही नहीं ग्राम से आए अन्य महिलाओ का भी हालचाल जाना। इससे पूर्व अनिता नाम की महिला के परीक्षण के दौरान विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने पाया कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है और उनका हिमोग्लोबिन भी कम है उन्होंने इसके लिए तत्काल पास के मेडिकल से उस महिला के लिए स्वयं दवाइयां और टॉनिक मगवाई और नियमित रूप से लेने की सलाह दी। आज एक बार फिर विधायक जी का सहृदय सामने आया जब विधायक इसी तरह एक एक करके अन्य लोगो का हालचाल जाना और उनका कुशल क्षेम पूछा

इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा वरिष्ट कांग्रेसी आदिवासी नेता संपत सिंह मार्को,कांग्रेस नेत्री ममता पावले सहित बड़ी संख्या में आम जन व महिलाएं उपस्थित रही।