“मध्यप्रदेश के “सरकार” का बुलडोजर अमरकंटक के गरीबों के झोपड़ियों पर चला,..
“मध्यप्रदेश के “सरकार” का बुलडोजर अमरकंटक के गरीबों के झोपड़ियों पर चला,
अवैध अतिक्रमण कर आश्रम के रूप व्यवसाय कर रहै बाहरी लोगों पर सरकार मेहरबान क्यों ❓
———————————————-
नगर परिषद अमरकंटक और राजस्व अमला की संयुक्त अव्यवहारिक एवं विधि-विरूध कार्यवाही से जनाक्रोश 😡
सैकड़ों मकानों में रह रहै 7सौ लोग अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ हो जायेंगे बेघर 😥
———————————————-
जिनके मकानों को अवैध अतिक्रमण बताकर कर प्रशासन ने तोड़ा है ।
उनसे नगरपरिषद अमरकंटक प्रतिवर्ष “समकेतिक कर ,, वसूल करता रहा है।
और सभी झोपड़ियों में म.प्र.विद्यूत विभाग के द्वारा नियमानुसार विद्युत कनेक्शन दिया गया है और वे परिवार बकायदा बिजली-बिल का भुगतान भी करते हैं।
विचारणीय प्रश्न है कि यदि मकान अवैध हैं तो समकेतिक कर की वसूली क्यों ❓
और नगरपरिषद के अनापत्ति के बगैर बिजली कनेक्शन कैसे दिया गया ❓
और उन मकानों में बिजली ,पानी ,के कनेक्शन के साथ साथ नगरपरिषद विभिन्न “करों,, का वसूली किया जा रहा है।
तो वे २२ मकान अवैध कैसे❓
———————————————-
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ,गोंगपा जीपीएम के संगठन मंत्री हेमचंद मसराम,जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष दया सिंह मार्को ,गोंगपा पिछड़ा वर्ग के ब्लाक अध्यक्ष दीपक ग्वाल जी , गोंगपा नेत्री एवं प्रदेश महासचिव युवामोर्चा गोंगपा -सुश्री रितु पन्द्राम ने अमरकंटक पहुंच कर प्रभावित लोगों मुलाकात कर वस्तुस्थिति स्थिति से अवगत हुए और पूरे कार्यवाही को विधिविरुद्ध और नैसर्गिक न्याय के विरूद्ध बताया है।
जल्द होगा गोंगपा जंगी प्रदर्शन