विधायक डॉ के के ध्रुव का कल से दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम..गौरेला व पेंड्रा ब्लॉक के गांवो में रहेगी नजर..

विधायक डॉ केके ध्रुव का कल से दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम जारी..गौरेला व पेंड्रा ब्लॉक के गांवो में रहेगी नजर

 

 

पेण्ड्रा : मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ के के ध्रुव (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) दिनांक 16.05.22 सोमवार से 17.05.22 मंगलवार तक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा के गौरैला व पेण्ड्रा ब्लाक के विभिन्न ग्रामों के दौरे में रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16. 05. 22 सोमवार को गौरेला विकासखंड के आमगाँव, कोटमीखुर्द, लमना, बस्ती, पूटा, बगरा के दौरे में एवं दिनांक 17 05 22 को पेण्ड्रा विकासखंड के घाटबहरा, बम्हनी जिल्दा, खरडी ,कोडगार गांव में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। इस कार्यक्रम बाबत् जिला कांग्रेस कमेटी, संबंधित ब्लाक कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों, जिला /जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यों व बूथ प्रभारी/सेक्टर प्रभारी/जोन प्रभारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे दी गई है और सभी को उपस्थित रहने को भी कहा गया हैं।