गौरेला पेंड्रा मरवाही: 20 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित सड़क में अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर हो रहा भ्रष्टाचार…..…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: 20 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित सड़क में अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर हो रहा भ्रष्टाचार..
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डिंग में मुरुम के जगह पुरानी सड़क के निकले मलमे का उपयोग किया जा रहा है। वही ठेकेदार द्वारा दिखावे मात्र के लिए सड़क साइड सोल्डिंग में पुराने सड़क के मलमे के ऊपर कुछ मात्रा में मुरूम डाल कर अपने काम से इति श्री कर लिया जा रहा है। जबकि पूर्व में कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्माणाधीन सड़कों की साइड सोल्डरिंग अच्छी गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके सड़क निर्माण के ठेकेदारों द्वारा कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना कर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही है
मामला जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के केंवची-गौरेला-पेण्ड्रा मार्ग में 20 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क का है। जानकारी के अनुसार सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. अंतर्गत जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के केंवची-गौरेला-पेण्ड्रा मार्ग के किमी. 247 से 290 – 28.00 कि.मी. सड़क का उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। यहां सड़क निर्माण के आजू-बाजू( साइड सोल्डरों में) मुरूम की जगह सड़क के निकले मलमे का उपयोग किया जा रहा है। वही ठेकेदार द्वारा इसके ऊपर कुछ मात्रा में मुरूम को डाल कर अपने काम को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है ।
यहां ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन विडम्बना यह है कि यहां अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी तरह साइड सोल्डरों में डाले जा रहे सड़क के मलमे से सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। साथ ही यह सड़क जल्दी ही टूटकर खराब हो सकती है।