सबसे बड़ा SEX रैकेट : रसूखदारों की नाइट पार्टी में नाबालिग लड़कियों से कराया जाता था डांस….फिर शराब पिलाकर सभी के साथ होता था खुलेआम गैंगरेप……अखबार का मालिक और सिकरेट्री पर FIR… दामाद भी है सीनियर जर्नलिस्ट

भोपाल 15 जुलाई 2020। राजधानी में एक ऐसे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें नाबालिग लड़कियों को नाईट पार्टी में बुलाया जाता था और फिर डांस के नाम पर उनके साथ सेक्स किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में एक अखबार के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कमाल की बात ये है कि ये लेट नाईट पार्टी बड़े-बड़े इंडस्ट्रलिस्ट, रसूखदार, अफसर और प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों के घरों और फार्म हाउस में होती थी। लड़कियों को एक रात के एवज में 10-12 हजार रुपये तक दिये जाते थे। ये रेट लड़कियों की उम्र और खूबसुरती को देखकर तय की जाती थी।

इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंट एक अखबार का मालिक है, जो लंबे समय से राजधानी में अखबार का संचालन कर रहा था। आरोपी अखबार मालिक का दामाद भी सीनियर जर्नलिस्ट है। इस पूरे रैकेट का खुलासा उस वक्त हुआ जब शनिवार की रात करीब 3 बजे भोपाल के रातीबढ़ इलाके में 5 लड़कियां ग्लैमरस कपड़ों में घूम रही थी। ये सभी लड़कियां नशे की हालत में थी, जिनमें से 4 नाबालिग है। जब लड़कियों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो अखबार के मालिक और उसकी मैनेजर स्वीटी की पूरी करतूत सामने आ गयी। लड़कियों ने बताया कि ये लोग उसे बावड़ियाकला के पास विष्णु हाईटेक स्थित फ्लैट पर किसी की जन्मदिन पार्टी में लेकर गए थे। यहां उनका यौन शोषण किया गया।

इस मामले में मैनेजर स्वीटी की गिरफ्तारी भी पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत कर ली है। लड़कियों ने बताया है कि उन्हें फॉर्म हाउस में होने वाली पार्टियों में डांस (dance) करने के लिए बुलाया जाता था। जहां उन्हें शराब भी पिलाई जाती थी इतना ही नहीं 4 लड़कियों ने उनके साथ बलात्कार (rape) होने का खुलासा किया है। उन्होंने पुलिस को ये भी बताया है कि जबरदस्ती उनसे देह व्यापार का कारोबार कराया जाता है।लड़कियों ने श्यामला हिल्स इलाके की रहने वाली स्वीटी नाम की एक युवती और प्यारे मियां नाम के शख्स पर ये सब कराने का आरोप लगाया है। यह सभी लड़कियां 14 से 17 साल के बीच की हैं। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मामले में एक समाचार पत्र के मालिक प्यारे मियां (68) और उसकी निजी सचिव स्वीटी (21) पर केस दर्ज किया गया है।