Gaurela pendra marwahi: लिपिक संघ ने की एसडीओ संजय त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग..

लिपिक संघ ने की संजय त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

 

 

Gaurela pendra marwahi: मरवाही वनमण्डल में फैला भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है…. जहां मरवाही वनमण्डल के कार्यों में घोटाले के मामले सामने आ रहे थे…अब एक अधिकारी द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारी को ही प्रताड़ित किया जा रहा है…

दरअसल वन विभाग छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालेबाज मरवाही एसडीओ संजय त्रिपाठी ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लिपिक परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ ही षड्यंत्र कर साजिश रच डाली..अपने पहुंच अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए षड्यन्त्र पूर्वक लिपिक परमेश्वर गुज्जर पर पहले तो 450 करोड़ राशि की गबन का आरोप लगाते हुए एक नामी अखबार में समाचार प्रकाशित करवाया.. जबकि बता दे की विभाग की बजट ही 100 करोड़ भी नही थी….

संजय त्रिपाठी द्वारा रचे गए साजिश में खुद को असफल देख उसी अखबार के सम्पादक से फर्जी शिकायत करवाया गया साथ ही बीजेपी नेताओ से भी शिकायत इनके द्वारा लालच दे कर कराया गया और शिकायत के आधार पर खुद प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी ने खुद ही जांच अधिकारी बन षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचना करते हुए अपने बंगले (आफिस) में चौकीदार चिंता राम बेगा से कोरे कागज में हस्ताक्षर करा लिया गया व डीएफओ प्रभार से हटने के बाद जांच रिपोर्ट में फर्जी डिस्पैच नम्बर डाल मुख्य वन संरक्षक कार्यालय बिलासपुर को प्रस्तुत किया गया है जिसे अपने अप्रोच का फायदा उठा कर तैयार किया गया था…मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथी परमेश्वर गुर्जर द्वारा मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर से शिकायत कर उचित जांच कर संजय त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है…. देखना दिलचस्प होगा की मामले में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले क्या कार्यवाही करते है..!