स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में समर कैंप का हुआ समापन,…

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में समर कैंप का हुआ समापन,…

कांग्रेसी प्रतिनिधियों सहित पालकों ने प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन करवाने की कही बात

Marwahi: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में समर कैंप का आज समापन हो गया।इस समापन समारोह में जिला कांग्रेस उप अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला विधायक प्रतिनिधि हरीश राय,विधायक के निज सहायक केडी मिश्रा, संस्था के प्राचार्य देवेंद्र अग्निहोत्री सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल के समस्त शिक्षक सिक्षिकाए पालक सहित बच्चे भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो की स्वामी आत्मानंद स्कूल में 18 मई से 27 मई तक बच्चो के खेल,नृत्य, मनोरंजन,आदि के लिए विभिन्न प्रकार के जूडो, कराते, डांस शतरंज, कैरम विभिन्न स्पर्धाओ आदि का आयोजन किया गया था।जिससे पलकों सहित सभी बच्चो में उत्साह था और वे मन लगाकर इस समर कैंप का जमकर लुफ्त उठाए। इस अवसर पर पलकों ने एक स्वर में इस प्रकार के कैंप हर वर्ष लगाने की बात कही।ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ उनके बौद्धिक,शारीरिक व चारित्रिक तथा अन्य विकास भी हो।