Katghora: देसी मदिरा दुकान में हुए चोरी का आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल.

Katghora: देसी मदिरा दुकान में हुए चोरी का आरोपी गिरफ्तार            

 

 

कटघोरा: दिनांक 13/ 05 /22 को रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा देसी शराब दुकान कटघोरा का ताला तोड़कर नगदी रकम 216040 को चोरी कर ले गए थे जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व एसडीओपी श्री ईश्वर त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में चोरी का आरोपी समी को गिरफ्तार किया गया है मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की समी देवर अभी कुछ दिनों से शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलने जाता है एवं 500-500 का बहुत सारा पैसा जुआ में हारा है सूचना की तस्दीक करने पर पता चला कि अन्य अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना दिनांक 13 /05/2022 को देशी मदिरा दुकान कटघोरा में चोरी किया था एवं उसी पैसा को खर्च कर रहा है आरोपी पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया चोरी के पैसा को आरोपी लोग आपस में बांट लिए थे आरोपी से चोरी का नगदी 30,000 बरामद हुआ है आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है प्रकरण के एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है.!