मरवाही: विधायक डॉ के के ध्रुव ने किया चिचगोहना में सी सी रोड का भूमिपूजन बोले गांवो के विकास के प्रति प्रतिबद्ध..

मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने किया चिचगोहना में सी सी रोड का भूमिपूजन बोले गांवो के विकास के प्रति प्रतिबद्ध..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही ब्लाक के ग्राम चिचगोहना के धनवरी टोला में माननीय मरवाही विधायक (राज्यमंत्री) डॉ के के ध्रुव और कांग्रेसी नेताओं के साथ धनवरी टोला में 200 मीटर सी सी रोड लागत 5 लाख का भूमिपूजन किये ‘विदित है कि धनवरी टोला जंगल में बसा है और आने जाने में आमजनों को असुविधा होती थी ‘ आज इस सी सी रोड का कार्य प्रारंभ होने से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी धनवरी टोला के आमजनों से मरवाही विधायक चर्चा करते हुए कहा कि पूरे जिला का सम्पूर्ण विकास हो रहा है ‘

सड़क पुल पुलिया स्वस्थ बिल्डिंग स्कूल भवनों का निर्माण हो रहा है ‘ पर अब वो समय आ गया है कि हम गांवो को भी विकसित करें ‘ बुनियादी सुविधाओं को भी मैं विषय ध्यान दे रहा हूं गांवो में टोला मोहल्ला सी सी रोड नली पुलिया का निर्माण को भी विशेष प्राथमिकता में रखकर कार्य योजना बना रहे है कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल सरपंच हरिश्चंद्र नितिन राय पंच एवंम अन्य ग्रामीण उपस्थित थे..

 जिला प्रवक्ता कांग्रेस / विधायक राजमंत्री प्रवक्ता / प्रतिनिधि

वीरेंद्र सिंह बघेल

जिला काँग्रेस कमेटी जीपीएम