पेंड्रा में स्वर्गीय नवीन अग्रवाल की स्मृति में तैयार हुई इंग्लिश मीडियम स्कूल का विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया उद्घाटन…
पेंड्रा में स्वर्गीय नवीन अग्रवाल की स्मृति में बन के तैयार हुई इंग्लिश मीडियम स्कूल का विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया उद्घाटन…
GPM: पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में ओरियंट पब्लिक स्कूल का कल बंधी पेंड्रा में विधिवत उद्घाटन मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस स्कूल को पेंड्रा के जानेमाने युवा होनहार शिक्षित व्यवसायी स्वर्गीय नवीन अग्रवाल जी के स्मृति में बनाया गया है। जिसका कि नियंत्रण व संचालन लोकशिक्षण समिति कोरबा द्वारा किया जाएगा और जहां बच्चो को इंग्लिश मीडियम के माध्यम से पूरी शिक्षा दी जाएगी।शिक्षा के साथ साथ उन्हे संस्कार की भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा ताकि बच्चा आगे चलकर ज्ञानवान के साथ साथ संस्कारवान भी बने।
यह विदित हो कि स्वर्गीय नवीन अग्रवाल जी पेंड्रा जानेमाने व्यवसायी राजा अग्रवाल के इकलौते सुपुत्र थे जिनका कि पिछले वर्ष ही कोरोनाकाल में स्वर्गवास हो गया था। उन्हीं की स्मृतियों को सजोए रखने के लिए अग्रवाल परिवार द्वारा इस स्कूल का निर्माण किया गया है जिसकी रूप रेखा स्वयं स्वर्गीय नवीन अग्रवाल द्वारा स्वयं तैयार की गई थी। जिसका की कल विधिवत शुभारंभ मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव सहित स्वर्गीय नवीन अग्रवाल के परिजन,स्कूल के डायरेक्टर, प्राचार्य,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता कांग्रेस नेता नरेंद्र राय, रमेश साहू,अजय राय सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।
इस स्कूल के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की जिले में इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का खुलना हमारे लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा की वे चाहते हैं की इस स्कूल से निकलने वाले बच्चे आईएएस आईपीएस,इंजीनियर,डॉक्टर, बने और जिले के साथ साथ स्वर्गीय नवीन अग्रवाल का भी नाम रोशन करे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की वे चाहते है की इस संस्था से आने वाले वर्षो में सैकड़ों एसे नवीन अग्रवाल पैदा हो जो उन्हीं के जैसा शिक्षित, संस्कारवान हो और समाज की भलाई का कार्य करे।
स्कूल के उद्घाटन के उपरांत छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,उज्जैन से आए दिनेश दिग्गज,इंदौर से आईं प्रिया खुशबू ने अपने कविता के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय के बीच शमा बाँध दिया।