पोड़ी उपरोड़ा: पंचायत पुटुवा में हुआ सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन…

पुटुवा में हुआ सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन…

 

 

कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पुटुवा मे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। बस्ती से स्कूल तक सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में दिक्कतें आती थी। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। आज ग्राम पंचायत पुटुवा में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमति हमेश्वरी तंवर ,उप सरपंच भावसिंह, जनपद सदस्य रविन्द्र प्रताप सिंह तंवर एव समस्त पंच गण, मौजूद थे। सरपंच ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है..आगे ग्राम ने और अधिक विकाश के कार्य किए जाएंगे..!!