Korba: कांग्रेस के संकल्प शिविर में मंच पर क्यों रो पड़े कांग्रेस नेता विकास सिंह.??

कांग्रेस के संकल्प शिविर में मंच पर क्यों रो पड़े कांग्रेस नेता विकास सिंह.?

 

 

कोरबा: जिले में आज राष्ट्रव्यापी संकल्प शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर द्वारा किया गया था उक्त आयोजन इंद्रा गांधी इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ , कार्यक्रम में जिले से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत , विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, विधायक पाली मोहित राम केरकेट्टा, धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह वोरा, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर विशेष रूप से उपस्थित थे…!

आज के संकल्प शिविर में सात समितियों को अलग अलग जिम्मेदारी प्रदान की गई सातों समिति के प्रमुखों ने अपना अपना उद्बोधन दिया उन सभी समितियों में से एक के प्रमुख इंटक जिलाध्यक्ष विकाश सिंह भी मंच पर अपना उद्बोधन देने पहुंचे ! उद्बोधन के दौरान कांग्रेस नेता विकाश सिंह रो पड़े…?? विकाश सिंह ने बताया की किस तरह से सरकारी मशीनरी का उपयोग कर कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में भी हम कांग्रेस पार्टी के लिए अपना जान तक लगा देंगे एवम दुगुनी ऊर्जा से आने वाले विधान सभा चुनाव में काम करेंगे..!

शिविर में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कॉन्ग्रेस ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान , रतन मित्तल ,शेख इश्तियाक , नीलम देवांगन, संतोषी दीवान, उमेश चंद्रा, संतोष राठौर, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल , महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, गडराज कंवर , प्रदीप अग्रवाल, राजीव लखनपाल , अशरफ मेमन, लालाबाबू ठाकुर , जय कंवर , रविन्द्र मोहन बघेल, कुशुम दिवेदी, पुष्पेन्द्र शुक्ला, गोरेलाल यादव, आकाश शर्मा , फरीद खान ,सौरभ शर्मा , शुभम शुक्ला, रूबी तिवारी, सुधीर जैन , राकेश पंकज, हरकुमारी बिंझवार , घासीगीरी गोस्वामी, जुनैद खान, वचनसाय कोर्राम, अशमेर पोर्ते, राजकुमार महंत ,, अमित सिंह, भुवनेश्वर दुबे, अमरजीत सिंह, श्रवन कश्यप, परमानंद सिंह, विकाश डालमिया, दुष्यंत शर्मा, व पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, उपस्थित थे !!