थाना प्रभारी ने पहले महिला SI को मारी गोली फिर खुद किया आत्महत्या.. घटना से विभाग में हड़कंप, जांच शुरू.
थाना प्रभारी ने पहले महिला SI को मारी गोली फिर खुद किया आत्महत्या.. घटना से विभाग में हड़कंप, जांच शुरू.
एमपी: इंदौर ग्रामीण के चंद्रावती गंज थाने के टीआई हाकम सिंह ने खुद को गोली मार ली, घटना में टीआई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, टीआई हाकम सिंह ने शहर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारी। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला इंदौर ग्रामीण के थाने पर हुआ था।
घटना की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई, वही सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे। बताया जा रहा है कि टीआई के खुद को गोली मारने से कुछ देर पहले एक महिला एसआई उनसे मिलने कंट्रोल रूम पहुंची थी, वही इस महिला एसआई के भी घटना में घायल होने की जानकारी सामने आई है। सूत्रों की माने तो टीआई ने पहले महिला को गोली मारने का प्रयास किया फिर खुद को गोली मार ली, फिलहाल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं