सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस के हाथ लगी CCTV

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस के हाथ लगी CCTV

 

 

बठिंडा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस व दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस वारदात दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों को लेकर छानबीन भी लगातार जारी है। इस मामले में पुलिस बठिंडा के अलग-अलग सी.सी.टी.वी. की जांच कर रही है जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस दौरान एक संदिग्ध फार्चूनर सामने आई है जिस पर पुलिस को शक है कि इस गाड़ी में हथियार सप्लाई हुए थे। पुलिस द्वारा जांच लगातार जारी है इसमें कई और बड़े खुलासे हो सकते है।

यह सी.सी.टी.वी. 19 मई रात 8 बजकर 8 मिनट की बताई जा रही है हत्या से 10 दिन पहले की है। जानकारी के अनुसार इस फार्चूनर गाड़ी में 4 लोग बैठे हैं। बठिंडा पुलिस हथियारों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि हथियार लुधियाना के व्यक्ति द्वारा बठिंडा सप्लाई करवाई गए। इसको लेकर बठिंडा के आस-पास के इलाकों के विभिन्न पेट्रोल पंपो की सी.सी.टी.वी. खंगाल रही है। पुलिस इस मामले पेट्रोल पंप कर्मियों और मालिक से पूछताछ कर रही है। बता इस केस में लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड है। पुलिस इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ चुकी है।