पेंड्रा: प्रभारी रेन्जर सत्तू जायसवाल ने लैंटाना उन्मूलन में किया लाखो का गबन..

पेंड्रा: प्रभारी रेन्जर सत्तू जायसवाल ने लैंटाना उन्मूलन में किया लाखो का गबन..

 

 

कटघोरा वनमण्डल में भी कर चुके है भ्रष्टाचार

गौरेला पेंड्रा मरवाही;  मरवाही वन मंडल में संजय त्रिपाठी के प्रभारी डीएफओ रहते पेंड्रा प्रभारी रेन्जर सत्तू जायसवाल द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है…लैंटाना उन्मूलन में बिना कार्य कराए चेक कटवा राशि गबन करने का मामला सामने आया है सूत्रों के मुताबिक मरवाही वनमण्डल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र में लैंटाना उन्मूलन के नाम से करोड़ो रुपए प्रथम वर्ष , द्वितीय वर्ष में स्वीकृत हुआ था..जिसमे की राशि सत्तू जायसवाल ने बिना कार्य के ही बुक कर लिया गया..

मामले में मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि प्रभारी रेन्जर ने वास्तविक मजदूरों के खाते में मजदूरी की राशि न डाल अपने नजदीकी लोगो और स्टाफ के रिश्तेदार और पहचान के लोगों के खाते में मजदूरी राशि डाल 50 लाख का फर्जी बोकस भूगतान किया है..साथ ही इंद्रा उद्यान पेंड्रा में भी कई मदो के राशि का फर्जी चार्ज किया गया है बता दे की प्रभारी रेंजर के द्वारा कटघोरा वन मंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र में भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया था, जटगा में स्टॉप डेम ,तालाब निर्माण , मजदूरी भुगतान जैसे अन्य घोटाले को लेकर ये काफी सुर्खियों में रहे थे…

वही सभी मामलों की शिकायत वनमंत्री से कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है ।