पसान में खुलेगा महाविद्यालय, सिर्री सरपंच दलप्रताप कमरों की मांग हुई पूरी, आमजन में हर्ष व्याप्त

सिर्री सरपंच दलप्रताप कमरों की मांग हुई पूरी,पसान में खुलेगा महाविद्यालय, आमजन में हर्ष व्याप्त

 

 

कोरबा: जिले के अंतिम छोर में बसे ग्रामीण क्षेत्र पसान में लगातार महाविद्यालय की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी,इसी कड़ी में पंचायत सिर्री सरपंच दलप्रताप कमरों द्वारा प्रशासन से महाविद्यालय खोलने की मांग की गई थी, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मांग को पूरा करते हुए कॉलेज के लिए स्थल निरीक्षण हेतु टीम गठित की गई है…महाविद्यालय खुलने की वजह से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, ग्रामीणों ने कहा की एक ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच के प्रयास से आज वर्षो पुरानी मांग को प्रशासन द्वारा पूरा किया गया है, सरपंच बधाई के पात्र है, ग्रामीणों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ..।