दो दिन में दो राज्यस्तरीय सम्मान पाकर मरवाही क्षेत्र की दिग्गज आदिवासी नेत्री अर्चना पोर्ते ने क्षेत्र को किया गौरवान्वित.. बधाइयों का लगा तांता

दो दिन में दो राज्यस्तरीय सम्मान पाकर मरवाही क्षेत्र की दिग्गज आदिवासी नेत्री अर्चना पोर्ते ने क्षेत्र को किया गौरवान्वित.. बधाइयों का लगा तांता

 

 

GPM: मरवाही क्षेत्र की दिग्गज कांग्रेस नेत्री व अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते दो दिन में दो राजकीय सम्मान पाकर आदिवासी समाज के साथ साथ पूरे मरवाही क्षेत्र को गौरांवित की है। ज्ञात हो कि पहला सम्मान विश्व आदिवासी दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों स्वर्गीय डॉ भंवर सिंह पोर्ते सम्मान व दूसरा सम्मान दुर्ग में राज्यस्तरीय मिनीमाता सम्मान समारोह में महारानी दुर्गावती सम्मान से नवाज़ी गयी। अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने इस अवसर पर कहा कि –” दुर्गावती के नाम पर जो सम्मान दिए मैं आपका ह्रदय से आभारी रहूंगी और उस महान वीरांगना रानीदुर्गावती के आदर्शों पर चलने का प्रयास करूँगी। उन्होंने कहा कि

मै नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी ,दीन दुखी पीड़ितों के लिए हमेशा आगे रहूंगी ,जो सपना मेरे पिताजी स्वर्गीय डॉ भंवर सिंह पोर्ते ने देखा है ,उनको पूरा करते हुए ,आगे बढ़ने का प्रयास करूंगी।

ज्ञात हो कि अर्चना पोर्ते मरवाही विधानसभा की दिग्गज कांग्रेस नेत्री हैं और वे पूर्व मंत्री व आदिवासी समाज के मसीहा पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ भंवर सिंह पोर्ते की पुत्री है।यहां यह भी विदित हो कि मरवाही विधानसभा के साथ साथ पूरे जीपीएम जिला में अर्चना पोर्ते कांग्रेस पार्टी में निरंतर सक्रिय राजनीती करते हुए आमजनों का निरंतर कार्य भी कर रही है। यही नहीं वे आदिवासी समाज के उत्थान के साथ साथ महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्य कर रही है और सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहती हैं।इन सबके अतिरिक्त वे अनुसूचित जनजाति आयोग का काम भी सदस्य होने के नाते बहुत ही अच्छे तरीके से निभा रही हैं।इसके लिए वे राज्य के कई स्थानों में भी देखी जा सकती है।