खबर का असर, जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, पेंड्रा तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल हटाए गए,
खबर का असर, पेंड्रा तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल हटाए गए,
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही GPM : पेंड्रा तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल हटाए गए, गौरतलब है की पेण्ड्रा तहसील जहाँ जमीन दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार के नित नए आयाम गढ़ रहा था दिनरात भू – माफियाओ के चंगुल में घिरा तहसील कार्यालय अब इन माफियाओ के आगे नतमस्तक हो गया था,सरकारी दस्तावेजों में हेर फेर व अनेक मामले में खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पेंड्रा को हटा दिया गया है। तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल को भू अभिलेख शाखा में अटैच क्र दिया गया है,वही उनकी जगह सकोला के नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल को तहसीलदार पेंड्रा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.