छत्तीसगढ़-बर्तन पर बैठाकर गर्भवती को पार कराई नदी फिर पन्द्रह किलोमीटर मे ही मासूम को दिया जन्म पढे पुरी खबर….

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के गोरला इलाके में एक प्रेगनेंट महिला को परिवार की मदद से बर्तन में बैठकर नदी पार करनी पड़ी। इस इलाके में कोई भी सड़क या फिर पुल नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नदी के दूसरे छोर से 15 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया।

Chhattisgarh: Pregnant woman crossed river in a utensil, with her family’s help in Bijapur’s Gorla, to go to hospital 15 km away on the other side on 14th July. Family did this in absence of road/bridge. Woman later gave birth to stillborn child, family alleges medical negligence pic.twitter.com/UG06E8PWXc— ANI (@ANI) July 23, 2020

महिला की बहन ने कहा, ‘हम उसे 15 कि.मी. दूर एक अस्पताल ले गए। अगले दिन उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। डॉक्टर और नर्स ने कहा कि अभी समय नहीं है। बाद में वे अपनी पाली के बाद चले गए। अगली पाली कई घंटे बाद आई और डॉक्टर को बुलाया। इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।’

वहीं, इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़ के भोपालपट्टनम के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) अजय रामटेके ने कहा, ‘हमने डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है। डॉक्टर और नर्स को नोटिस का जवाब दाखिल करने के बाद, हम आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को एक पत्र भेजेंगे