नगर पंचायत पेंड्रा दुकान निर्माण में भारी भ्रष्टाचार: हड़ताल अवधि में बिना इंजीनियर निर्माण में हो रहा लीपापोती..

नगर पंचायत पेंड्रा दुकान निर्माण में भारी भ्रष्टाचार: हड़ताल अवधि बिना इंजीनियर निर्माण में हो रही लीपापोती..

 

 

पेंड्रा — नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 हाईस्कूल के सामने 08 नग दुकान निर्माण कराया जा रहा है जो कि स्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है ।उक्त दुकान निर्माण बीम ढलाई में 12एम. एम. 06 नग छड़ की जगह 10 एम एम 04 नग छड़ का उपयोग किया गया है। वही कॉलम निर्माण में 12 एम.एम. छड़ (लोहा) 06 नग की जगह 10 एमएम की 04 छड़ का उपयोग किया गया है जिससे पूरे दुकान का कालम कमजोर हो चुका है।नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा कराये जा रहे उक्त दुकान के ऊपर प्रथम तल का निर्माण नहीं हो सकता इससे शासन को आर्थिक क्षति होगी ।कालम का खुदाई निर्धारित मापदंड में नहीं किया गया है ।

कंक्रीट की ढलाई स्टीमेट के अनुसार नही किया गया है ।स्टीमेट के अनुसार बीम की ढलाई 1:1.5: 3 के रेसियो में होना था लेकिन संबंधित ठेकेदार के द्वारा 1:4:8 के मसाला में कंक्रीट कॉलम बीम की ढलाई किया गया है। कालम व बीम में रिंग का उपयोग 0 6 इंच में करने का नियम है लेकिन स्थल पर 10 से 12 इंच में रिंग लगाया गया है ।दुकान निर्माण में गुणवत्ताहीन ईट का उपयोग किया गया है जिसका स्ट्रैंथ टेस्टिंग लैब में कराया जाये । कंक्रीट ढलाई का क्यूब टेस्ट तत्काल कराया जाये। ज्ञात है की हड़ताल अवधि में सभी इंजीनियर हड़ताल पर हैं संबंधित ठेकेदार के द्वारा हड़ताल का फायदा उठाते हुए निर्माण में लीपापोती की जा रही है लोहे की सेंटरिंग की जगह लकड़ी का सैंटरिंग लगाया गया है जिससे निर्माण में मजबूती नहीं आयेगी दुकान की ऊंचाई भी कम कर दिया गया है।

नगर पंचायत इंजीनियर के हड़ताल अवधि में ठेकेदार द्वारा दुकान निर्माण छत की मनमाना ढलाई करके लीपा पोती की जा रही है निर्धारित मात्रा में छड़ का उपयोग नही किया गया है ।

गुडवक्ताहीन दुकान के कारण तीन-चार साल में ही दुकान खराब हो जायेगी.।