कबाड़ चोर बेखौफ पुलिस हुई पस्त, एक के बाद एक वारदात ने खोली पोल

 

कोरबा में कबाड़ चोरों के बुलंद हौंसलों के आगे सभी बेबस नजर आ रहे है। रात के अंधेरे में चोर सक्रिय होकर न केवल चोरी कर रहे हैं बल्की पुलिस को भी कड़ी चुनौती दे रहे है। बीती रात एसईसीएल के स्टोर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर 25 मीटर लंबा एल्यूमिनियम का केबल चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान चोरों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।कोरबा में कबाड़ चोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई। चोर दुस्साहिक ढंग से वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन उन्हें रोकने की हिमाकत कोई नहीं कर रहा है। बीती रात एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशाॅप के स्टोर में जो कुछ हुआ वह बताता है,कि कबाड़ चोरों को किसी का भय नहीं है। रात करीब 3 बजे तीस से चालिस की संख्या में चोर वर्कशाॅप के भीतर घुसे और सुरक्षाकर्मी को बंधक बना लिया। सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करने के साथ ही चोरों ने 25 मीटर लंबा एल्यूमिनियम का केबल ले भागे। पिछले दो दिनों से चोरों की चहलकदमी स्टोर में हो रही है लेकिन सुरक्षा को लेकर एसईसीएल का रवैया उदासीन बना हुआ है। सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद छोटे भाई ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
सुबह जब यह घटना आम हुई तो स्टोर के भीतर सुरक्षाकर्मी काफी आक्रोशित हो गए। जैसे-तैसे बात पुलिस के पास पहुंची फिर मानिकपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिती की जानकारी मिल पाएगी। यहां गौर करने वाली बात होगी,कि एसईसीएल का सेंट्रल वर्कशाॅप कबाड़ चोरों के निशाने पर है।