कटघोरा: समाजसेवी उत्तम राज रंधावा की फिर से पदयात्रा.. पुष्प-उद्यान में सुविधाओं को लेकर पालिका तक करेंगे पैदल मार्च..
कटघोरा: समाजसेवी उत्तम राज रंधावा की फिर से पदयात्रा.. पुष्प-उद्यान में सुविधाओं को लेकर पालिका तक करेंगे पैदल मार्च.
KTG: कटघोरा तहसील को जिले का दर्जा दिलाने के लिए राजधानी रायपुर तक पदयात्रा कर सुर्खिया बंटोर चुके समाजसेवी उत्तम रंधावा अब कटघोरा में नागरिकों सुविधाओं को लेकर बिगुल फूंक रहे हैं. सोमवार यानी आज उत्तम रंधावा कटघोरा पुष्प उद्यान से एक और पदयात्रा निकालने वाले हैं. उनकी यह यात्रा सड़क मार्ग से होते हुए नगरपालिका दफ्तर तक होगी. वे यहाँ मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन भी सौपेंगे।
मिडिया से हुई बातचीत में उत्तम रंधावा ने बताया की कटघोरा का एकमात्र उद्यान इन दिनों जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं जिसके जीर्णोद्धार की जरूरत हैं. उनकी मांग है की कटघोरा तहसील में स्थित पुष्प वाटिका का मुख्य द्वार का रंगरोगन कराया जाएँ, गार्डन परिसर में झूलों एवं बैठने के बैंचों में जंग लगा हुआ है और खिसलपट्टी में दरार आई हुई है जिससे बच्चों को शारीरिक रूप से चोट लग सकती है उनका नवीनीकरण कराया जाएँ, गार्डन परिसर में बिजली की खुली तारे अनावश्यक जगहों पर हैं जिससे किसी भी व्यक्ति विशेष या बच्चों को करंट लगने का खतरा एवं जान मान का नुकसान हो सकता है, उनका सुधार हो. गार्डन परिसर में टहलने के लिए जो रोड है वह काफी जगह से उखड़ा हुआ है ।
उनका नवीनीकरण होना चाहिए, गार्डन परिसर में बहुत बड़ी बड़ी अनावश्यक झाड़ियां है जिनकी आड़ में जहरीले कीड़े मकोड़े जैसे साप,बिच्छू आदि के कारण गार्डन में घूमने वाले व्यक्ति विशेष एवं छोटे बच्चों का भविष्य में जान मान का खतरा हों सकता है व गार्डन परिसर बाउंड्री वॉल का नवीनीकरण एवं रंगरोगन कराया जाना चाहिए।