गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते खनिज अधिकारी.. विभाग के संरक्षण में मुरुम का अवैध खनन जारी…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते खनिज अधिकारी…खनिज विभाग के संरक्षण में मुरुम का अवैध खनन जारी…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में खनिज विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगा है जिले में चल रहे सैकड़ो निर्माण कार्य में बिना रॉयल्टी के बेधड़क होकर खनिज संपदा को लूटने में ठेकेदार लगे हुए है और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान होने का नाटक कर रहे है।

क्षेत्र में मुरूम का अवैध कारोबार जोरों पर..

जिले के अलग अलग जगह दिन और रात धड़ल्ले से अवैध खनन और परिवहन चल रहा है। पेंड्रा के आसपास क्षेत्रो से लगे खाली मैदानों में खुलेआम मुरूम का अवैध खनन चल रहा है। जिसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारी आनंदरूप तिवारी को होने के बाद भी दूर दूर तक कार्यवाही नजर नहीं आ रहा है । बड़ी मात्रा में जेसीबी और हाइवा लगाकर खनन जारी है । बता दे की जिला खनिज अधिकारी आनंदरूप तिवारी को सूचना देने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जाती है। वही जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब देकर मामले को टाल दिया जाता है। कार्यवाही करेंगे आज करेंगे कल करेंगे खनिज विभाग के पास कार्यवाही करने का समय नहीं है ऐसे जवाब देकर सूचनाकर्ता को गुमराह किया जाता है।

कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते अधिकारी…

जिले के कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर तत्काल कार्रवाई करना है । खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने सुनिश्चित करने के साथ ही कोयला, रेत आदि खनिज क्षेत्रों का सतत रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है। परंतु खनिज विभाग के अधिकारियो को कलेक्टर का आदेश का जरा भी भय नहीं है जिसकी वजह से सूचना देने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहे है अब कार्यवाही ना करने के पीछे की वजह कही कमीशन खोरी तो नही है यह तो जांच का विषय है??